इंसान के लिए प्रतिष्ठा जितनी महत्त्वपूर्ण होती है , कंपनी के लिए उसका ब्रांड भी उतना महत्वपूर्ण होता है | यदि आप एक सफल ब्रांड के रूप में अपने आपको स्थापित कर लेते हैं तो आपको विज्ञापन की जयादा जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि आपके संतुष्ट ग्राहक ही अपने दोस्तों और जानकारों के बीच आपका प्रचार कर देंगे | माउथ पब्लिसिटी आपके कंपनी को ब्रांड बनाता है |

एक अच्छा ब्रांड एक पार्टी के अच्छे मेजबान की तरह होना चाहिए जो पहले तो अपने मेहमानों को लिस्ट तैयार करता है की किसको किसको अपनी पार्टी में सम्मिलित करना चाहिए, फिर उनको अपनी पार्टी में बुलाने विभिन्न माध्यमों का इस्तमाल करता है, फिर पूरी कोशिश करता है की पार्टी में पहुंचे मेहमानों को पार्टी का पूरा लाभ मिले और वो पार्टी का पूर्ण आनंद ले सकें | अब ये मेहमान बार बार आपकी पार्टी में बार बार शामिल होना चाहेंगे और अपने जानने वाले लोगो से आपकी पार्टी की माउथ पब्लिसिटी भी करेंगे |

अब ये आप पर निर्भर करता है की आप कैसे मेजबान बनना चाहते हैं क्यूंकि यदि आप एक अच्छे उत्पाद का निर्माण करते हैं, साथ में अच्छी सेवा प्रदान करते हैं और अपनी बात को लोगों तक पहुंचा सकते हैं तो आपको एक सफल ब्रांड बनने से कोई रोक नहीं सकता है |

अब अपनी बात को इस डिजिटल युग में लोगों तक कैसे किफायती और प्रभावी तरीके से पहुंचा पाते हैं ये एक ब्रांडिंग की कला है ,और इस डिजिटल युग में अगर आप online Advertsiement या digital Marketing का माध्यम चुनेंगे तो एक सफल मेजबान बनना और आसान हो जायेगा |